रायबरेली: हजारों की संख्या में किसान और ग्रामीणों की मांगों के समर्थन में ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनोज पांडेय ने धरना-प्रदर्शन आयोजित कर सरकार और शासन के समक्ष समस्याओं और मांगों को रखा. इस दौरान विशेष तौर पर विद्युत की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा.
मांगों को लेकर किया प्रदर्शन-
सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सरकार और शासन से लगातार गुहार लगाने के बावजूद किसी भी मांग का निराकरण न होने के कारण प्रदर्शन करना पड़ रहा है. प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं का हुजूम भी तहसील परिसर में उमड़ा.
सपा विधायक ने दावा किया कि धरना प्रदर्शन में करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित हुई. बिजली विभाग पर शोषण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के बीच लोगों के बिलों में कई गुना इजाफा किया गया है. विभाग लाखों का बिल बकाया ग्रामीणों को दिखा रहा है. इसलिए तत्काल बिलों में जरूरी संशोधन किया जाना चाहिए.
ऊंचाहार क्षेत्र की ज्यादातर नहरों में पानी नहीं है. इसके लिए भी जरूरी कदम उठाये जाएं. इसके अलावा सपा विधायक ने ऊंचाहार में स्थापित एनटीपीसी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से स्थानीय मजदूरों का शोषण किए जाने का भी आरोप लगाया. सभी मांगों को लेकर पूर्व मंत्री द्वारा एडीएम प्रशासन राम अभिलाष के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कदम न उठाएं जाने पर दोबारा से सड़क पर उतरने की बात कही गई.
पढ़ें:- एमबीबीएस छात्रों की भूख हड़ताल जारी, सरकार से की इच्छा मृत्यु की मांग
रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार मनोज कुमार पांडे ने 2017 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी. समूचे प्रदेश में भले ही भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की हो, लेकिन ऊंचाहार में सपा के उम्मीदवार से भाजपाई उम्मीदवार को हार मिली.