रायबरेली: जिले में प्रवासी लोगों के लिए ग्राम सभा स्तर पर बने क्वारन्टाइन सेंटर की धज्जियां उड़ रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण बाहर से आए लोगों को आम लोगों से अलग रखने के लिए बनाया गया था, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ये केंद्र अब मजाक बन गए हैं. जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के कोला हैबतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारन्टाइन केंद्र में लोग मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं.
दरअसल, भदोखर क्षेत्र के कोलाहैबतपुर गांव में बाहर से 24 लोग आए थे. इन लोगों को आम ग्रामीणों से 14 दिन अलग रखने के लिए प्राथमिक विद्यालय को क्वारन्टाइन केंद्र बनाया गया. दूसरे शहरों व राज्यों से आए सभी 24 लोगों को इन केंद्रों पर रखा गया, लेकिन आधे लोग रात को यहां से निकल कर अपने घर चले गए.