रायबरेली: अरब सागर से उठे तौकते तूफान का असर रायबरेली जिले में भी देखने को मिला. मंगलवार रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से शहर के पीएसी कॉलोनी के सामने अमृत योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन के कारण खोदे गए गड्डों में पानी भर गया. इससे वहां बने घरों के गिरने का डर लोगों मे बना हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि योजना का काम करा रही फर्म पिछले कई सालों से कार्य करा रही है, लेकिन उसके ढुलमुल रवैया के कारण काम नहीं हो पा रहा है और अब बारिश के कारण हमारी जान पर बन गई है. हमारे घर के गिरने का खतरा बना हुआ है. कई बार शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
दरअसल, पीएसी कॉलोनी के पास सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं. बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आस-पास बने घरों में दरारें पड़ गई है और किसी भी दिन कोई मकान धराशाई हो सकता है, जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता है. मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार काम करा रही संस्था व विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी ने कुम्हारों की जिंदगी पर लगाया लॉकडाउन
कंपनी का ढुलमुल रवैया है बड़ा कारण
स्थानीय निवासी सुनील व विनोद ने बताया कि कई सालों से सीवर डालने का काम चल रहा है, लेकिन कंपनी के ढुलमुल रवैया के चलते काम पूरा नहीं हो पा रहा है. कई मकानों की दीवार गिर चुकी है. अब हमारे घरों में भी दरारें पड़ गई है. किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.