ETV Bharat / state

जी का जंजाल बना सीवर लाइन के गड्ढे - जी का जंजाल बना सीवर लाइन के गड्ढे

शहर के पीएसी कॉलोनी में बरसात के कारण सीवर लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

water in sewer line pits in raebareli
सीवर लाइन के गड्ढों में भरा पानी.
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:39 AM IST

रायबरेली: अरब सागर से उठे तौकते तूफान का असर रायबरेली जिले में भी देखने को मिला. मंगलवार रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से शहर के पीएसी कॉलोनी के सामने अमृत योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन के कारण खोदे गए गड्डों में पानी भर गया. इससे वहां बने घरों के गिरने का डर लोगों मे बना हुआ है.

सीवर लाइन के गड्ढों में भरा पानी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि योजना का काम करा रही फर्म पिछले कई सालों से कार्य करा रही है, लेकिन उसके ढुलमुल रवैया के कारण काम नहीं हो पा रहा है और अब बारिश के कारण हमारी जान पर बन गई है. हमारे घर के गिरने का खतरा बना हुआ है. कई बार शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया.

water in sewer line pits in raebareli
गड्ढे.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

दरअसल, पीएसी कॉलोनी के पास सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं. बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आस-पास बने घरों में दरारें पड़ गई है और किसी भी दिन कोई मकान धराशाई हो सकता है, जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता है. मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार काम करा रही संस्था व विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी ने कुम्हारों की जिंदगी पर लगाया लॉकडाउन

कंपनी का ढुलमुल रवैया है बड़ा कारण

स्थानीय निवासी सुनील व विनोद ने बताया कि कई सालों से सीवर डालने का काम चल रहा है, लेकिन कंपनी के ढुलमुल रवैया के चलते काम पूरा नहीं हो पा रहा है. कई मकानों की दीवार गिर चुकी है. अब हमारे घरों में भी दरारें पड़ गई है. किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

रायबरेली: अरब सागर से उठे तौकते तूफान का असर रायबरेली जिले में भी देखने को मिला. मंगलवार रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से शहर के पीएसी कॉलोनी के सामने अमृत योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन के कारण खोदे गए गड्डों में पानी भर गया. इससे वहां बने घरों के गिरने का डर लोगों मे बना हुआ है.

सीवर लाइन के गड्ढों में भरा पानी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि योजना का काम करा रही फर्म पिछले कई सालों से कार्य करा रही है, लेकिन उसके ढुलमुल रवैया के कारण काम नहीं हो पा रहा है और अब बारिश के कारण हमारी जान पर बन गई है. हमारे घर के गिरने का खतरा बना हुआ है. कई बार शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया.

water in sewer line pits in raebareli
गड्ढे.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

दरअसल, पीएसी कॉलोनी के पास सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं. बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आस-पास बने घरों में दरारें पड़ गई है और किसी भी दिन कोई मकान धराशाई हो सकता है, जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता है. मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार काम करा रही संस्था व विभागीय अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी ने कुम्हारों की जिंदगी पर लगाया लॉकडाउन

कंपनी का ढुलमुल रवैया है बड़ा कारण

स्थानीय निवासी सुनील व विनोद ने बताया कि कई सालों से सीवर डालने का काम चल रहा है, लेकिन कंपनी के ढुलमुल रवैया के चलते काम पूरा नहीं हो पा रहा है. कई मकानों की दीवार गिर चुकी है. अब हमारे घरों में भी दरारें पड़ गई है. किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.