ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का रण तैयार, पुरुषों को टक्कर दे रहीं महिलाएं

रायबरेली में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही पुराने धुरंधर सक्रिय हो चुके हैं. इसके साथ ही नए जोश और जुनून के साथ कई उम्मीदवार पहली बार अपना भाग्य आजमाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि पुरुषों के मुकाबले इस बार महिलाएं कहीं ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं.

तैयार हो गया पंचायत चुनाव का रण
तैयार हो गया पंचायत चुनाव का रण
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:12 AM IST

रायबरेली: राजनीतिक मंच प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश का जनपद रायबरेली हमेशा से सियासी मुकाबलों का गवाह रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को यहां मतदान होना है. इस दौरान एक बार फिर यहां पर बड़ा दंगल देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: लूट की सूचना देने पर हिरासत में लिए गए BJP नगर अध्यक्ष

महिलाएं भी उम्मीदवारी में नहीं हैं पीछे

पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही पुराने धुरंधर सक्रिय हो चुके हैं. इसके साथ ही नए जोश और जुनून के साथ कई उम्मीदवार पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. खास बात यह है कि पुरुषों के मुकाबले इस बार महिलाएं ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं. इस बार पंचायत चुनाव में आधी आबादी अग्रणी भूमिका में हैं. नारी शक्ति के आगे हर कोई नतमस्तक नजर आ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर नामांकन किया है.

जिला पंचायत सदस्य पद पर टिकी हैं सबकी निगाहें

जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए नामांकन करने वाले 42 उम्मीदवारों ने अंत समय में मैदान छोड़ दिया. इसके बाद भी 711 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के निर्णय पर अडिग हैं. 52 पदों के सापेक्ष इन उम्मीदवारों के बीच वोटों के लिए जंग होगी. चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब प्रचार-प्रसार अपने चरम पर पहुंच गया है. कुल मिलाकर इस बार का चुनाव पिछले सभी कीर्तिमानों को ध्वस्त करता नजर आ रहा है.


जिला पंचायत सदस्य पद के आंकड़े

  • 52 - कुल जिला पंचायत सदस्यों की संख्या
  • 754 - कुल नामांकन
  • 336 - महिला प्रत्याशी
  • 418 - पुरुष प्रत्याशी
  • 1 - पुरुष प्रत्याशी का पर्चा खारिज
  • 22 - महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
  • 20 - पुरुष प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

    बीडीसी मेंबर पद के आंकड़े
  • 1301 - कुल बीडीसी सदस्यों की संख्या
  • 5704 - कुल नामांकन
  • 2502 - महिला प्रत्याशी
  • 3202 - पुरुष प्रत्याशी
  • 18 - महिला प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 20 - पुरुष प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 160 - महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
  • 196 - पुरुष प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया


    ग्राम प्रधान पद के आंकड़े
  • 988 - कुल ग्राम प्रधान के पद
  • 7447 - कुल नामांकन
  • 3430 - महिला प्रत्याशी
  • 4017 - पुरुष प्रत्याशी
  • 7 - महिला प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 12 - पुरुष प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 755 - महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
  • 561 - पुरुष प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया


    ग्राम पंचायत सदस्य पद के आंकड़े
  • 12425 - कुल ग्राम पंचायत सदस्यों के पद
  • 11858 - कुल नामांकन
  • 4810 - महिला प्रत्याशी
  • 7048 - पुरुष प्रत्याशी
  • 110 - महिला प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 247 - पुरुष प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 48- महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

रायबरेली: राजनीतिक मंच प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश का जनपद रायबरेली हमेशा से सियासी मुकाबलों का गवाह रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को यहां मतदान होना है. इस दौरान एक बार फिर यहां पर बड़ा दंगल देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: लूट की सूचना देने पर हिरासत में लिए गए BJP नगर अध्यक्ष

महिलाएं भी उम्मीदवारी में नहीं हैं पीछे

पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही पुराने धुरंधर सक्रिय हो चुके हैं. इसके साथ ही नए जोश और जुनून के साथ कई उम्मीदवार पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. खास बात यह है कि पुरुषों के मुकाबले इस बार महिलाएं ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं. इस बार पंचायत चुनाव में आधी आबादी अग्रणी भूमिका में हैं. नारी शक्ति के आगे हर कोई नतमस्तक नजर आ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर नामांकन किया है.

जिला पंचायत सदस्य पद पर टिकी हैं सबकी निगाहें

जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए नामांकन करने वाले 42 उम्मीदवारों ने अंत समय में मैदान छोड़ दिया. इसके बाद भी 711 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के निर्णय पर अडिग हैं. 52 पदों के सापेक्ष इन उम्मीदवारों के बीच वोटों के लिए जंग होगी. चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब प्रचार-प्रसार अपने चरम पर पहुंच गया है. कुल मिलाकर इस बार का चुनाव पिछले सभी कीर्तिमानों को ध्वस्त करता नजर आ रहा है.


जिला पंचायत सदस्य पद के आंकड़े

  • 52 - कुल जिला पंचायत सदस्यों की संख्या
  • 754 - कुल नामांकन
  • 336 - महिला प्रत्याशी
  • 418 - पुरुष प्रत्याशी
  • 1 - पुरुष प्रत्याशी का पर्चा खारिज
  • 22 - महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
  • 20 - पुरुष प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया

    बीडीसी मेंबर पद के आंकड़े
  • 1301 - कुल बीडीसी सदस्यों की संख्या
  • 5704 - कुल नामांकन
  • 2502 - महिला प्रत्याशी
  • 3202 - पुरुष प्रत्याशी
  • 18 - महिला प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 20 - पुरुष प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 160 - महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
  • 196 - पुरुष प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया


    ग्राम प्रधान पद के आंकड़े
  • 988 - कुल ग्राम प्रधान के पद
  • 7447 - कुल नामांकन
  • 3430 - महिला प्रत्याशी
  • 4017 - पुरुष प्रत्याशी
  • 7 - महिला प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 12 - पुरुष प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 755 - महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
  • 561 - पुरुष प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया


    ग्राम पंचायत सदस्य पद के आंकड़े
  • 12425 - कुल ग्राम पंचायत सदस्यों के पद
  • 11858 - कुल नामांकन
  • 4810 - महिला प्रत्याशी
  • 7048 - पुरुष प्रत्याशी
  • 110 - महिला प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 247 - पुरुष प्रत्याशियों के पर्चे खारिज
  • 48- महिला प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.