रायबरेली: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बिबियापुर गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. मृतक बिबियापुर गांव का ही रहने वाला था. उसका शव खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थलीय जांच के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इस बात की जांच कर रही है. हांलाकि परिजन और ग्रामीण उनकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.
बिबियापुर गांव की घटना
शहर कोतवाली क्षेत्र के बिबियापुर गांव निवासी राजकरण सिंह (45 वर्ष) का शव रविवार सुबह खेत में पड़ा मिला है. जिसकी खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. परिवार वालों को खबर मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गये, पति का खून में सना शव देखकर पत्नी विलाप करने लगी. परिजनों के अनुसार मृतक राजकरण बीते शनिवार की शाम अंधेरा होने के बाद घर से निकला था और रात तक घर नहीं लौटा, जिसके बाज रविवार सुबह उसका खेत मे शव बरामद हुआ.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि बिबियापुर गांव में एक शव मिला है. सचूना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. मृतक राजकरण के शव का मुंह जमीन की तरफ था. शव के मुंह व नाक से खून निकल रहा था. प्रथम दृष्टया शव की अवस्था से लग रहा है कि घटना शनिवार रात की रही है. पुलिस का ये भी कहना है कि, मृतक शराब पीने का आदि था तथा उसने बीती रात भी अपने मित्र के साथ शराब का सेवन किया था.
ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने दो पक्षों में मारपीट, अमीन की मौत
मौत पर उठे सवाल
फिलहाल, पुलिस ने मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल परिस्थितियों की माने तो राजकरण की मौत सामान्य नहीं है. अब जांच के बाद ही ये स्पष्ट होगा कि उसकी मौत कैसे हुई.