रायबरेली: जिले में मंगलवार सुबह से ही जिला पंचायत में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त हलचल देखी जा रही थी. धीरे-धीरे यही हलचल हिंसा में तब्दील होती भी दिखाई दी, लेकिन देर शाम अविश्वास प्रस्ताव को स्थगित किए जाने की खबर सामने आई.
- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित किए गए अपर जिला व सत्र न्यायाधीश की निगरानी में सदस्यों द्वारा मतदान किए जाने की बात कही गई थी.
- लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा ही सदस्यों की पर्याप्त संख्या न होने पर इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया.
- हालांकि अगले दिन निर्धारित करने के सवाल पर जिलाधिकारी ने इसे भी पीठासीन अधिकारी द्वारा ही निर्धारित किए जाने की बात कही.
- पिछले कई दिनों से जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत सदस्यों द्वारा मुहिम छेड़ रखी गई थी.