रायबरेली: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव में शुक्रवार को एक नवविवाहिता का शव कमरे में फंसी के फंदे से लटका मिला. 10 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के रहने वाले धीरज का प्रेम प्रसंग घोसरी निवासी स्वाति से लंबे समय से चल रहा था. दोनों की परिवार की सहमति के बाद 24 मई को लॉकडाउन के दौरान शादी हुई. आज सुबह जब घर वाले जागे तो स्वाति का शव मकान के पिछले कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. जैसी ही ये सूचना स्वाति के परिजनों को हुई वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की.
इसी बीच जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि विवाहिता का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद व परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.