रायबरेली: जिले में सोमवार सुबह ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के खाली सहाट मोहल्ले में जब सफाईकर्मी कूड़ा हटा रहा था तो उसे कूड़ेदान में एक नवजात का शव मिला. इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें पूरा मामला
शहर के खाली सहाट मोहल्ले में रोज की तरह सुबह नगर पालिका का कर्मचारी सफाई कर रहा था. जब वह कूड़ेदान के पास पहुंचा तो वहां पर एक नवजात का शव देखकर वह घबरा गया और उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और तफ्तीश शुरू कर दी है.