रायबरेली: पूर्व क्रिकेटर व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को जनपद का दौरा किया. उन्होंने जनता से सोनिया गांधी के पक्ष में वोट करने की अपील की. देर शाम एक कार्यक्रम में पहुंचे सिद्धू ने जहां सोनिया व राहुल गांधी की शान में कसीदे पढ़े तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किए. वह अपने चुटीले अंदाज में शायरी भी करते रहे और नरेंद्र मोदी की भी नकल करते नजर आए.
सिद्धू बोले कि कांग्रेस के सत्तर सालों में देश में सूई से लेकर अंतरिक्ष यान बनाने का काम किया गया लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ चौकीदार दिया और वह भी चोर निकल गया. उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से सुना है कि चौकीदार आवाज लगाते थे-जागते रहो और मोदी सारी बैंकों का पैसा अमीरों को देकर कहते रहे- भागते रहो.
मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को 2 लाख का कर्ज देकर उनसे ब्लैंक चेक लेते हो और जब वे कर्जा नहीं चुकाते तो मुनादी कराते हो. उनके नाम कॉपरेटिव बैंक के बाहर चिपका दिए जाते हैं. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने तीन राज्यों में सरकार बनने के दो घंटे के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया.
आखिर में उन्होंने कहा कि मोदी साहब 2014 में तुम आये थे गंगा के लाल बनकर लेकिन 2019 में जाओगे राफेल के दलाल बनकर. अगर तुम में हिम्मत हो तो राहुल गांधी के साथ डिबेट कर लो और अगर राहुल गांधी हार गए तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.