ETV Bharat / state

रायबरेली: MCF में बनेंगे एल्युमिनियम के रेल कोच, कोरियन कंपनी से हुआ करार - रायबरेली खबर

यूपी के रायबरेली के लालगंज स्थापित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में एल्युमिनियम के रेल कोच बनेंगे. इसके लिए मॉडर्न कोच फैक्ट्री ने कोरियन कंपनी 'डोवनसिस' से करार की हैं.

एमसीएफ में बनेंगें एल्युमिनियम के रेल कोच.
एमसीएफ में बनेंगें एल्युमिनियम के रेल कोच.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज में स्थापित भारतीय रेल की आधुनिकतम इकाइयों में शुमार 'मॉडर्न कोच फैक्ट्री' अब विश्वस्तरीय तकनीकी क्षमताओं के बलबूते नए कीर्तिमान स्थापित करने की राह पर है. साल दर साल अपनी निर्माण क्षमता में वृद्धि करने में कामयाब रहे एमसीएफ ने वर्ल्ड क्लास रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को रायबरेली में तैयार करने के साथ ही उच्च तकनीक के एल्युमिनियम कोच भी बनाने का मन बनाया है.

एमसीएफ में बनेंगें एल्युमिनियम के रेल कोच.

अब तक स्टेनलेस स्टील के कोच का निर्माण इस फैक्ट्री में संभव हो रहा था. मोदी सरकार की मेक इन इंडिया कंपैन के तहत कोरियन कंपनी 'डोवनसिस' के साथ करार करते हुए निकट भविष्य में इसे जिले में सफलतापूर्वक निर्माण करने की ओर अग्रसर है.

एमसीएफ के प्रभारी और महाप्रबंधक वीएम श्रीवास्तव ने बताया कि एल्युमिनियम के रेल कोच बनाने को लेकर मॉडर्न कोच फैक्ट्री द्वारा कोरियन कंपनी 'डोवनसिस' के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करार के तहत आगे बढ़ने का मन बनाया है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली : हजारों किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

दुनिया के कई विकसित देशों में एल्युमिनियम रेलकोच बन रहे है और अपने हल्के वजन और जंग रहित खूबी के कारण एल्युमिनियम कोच को भारतीय रेल का भी भविष्य माना जा सकता है. यही कारण है कि भारतीय रेल की इस आधुनिक इकाई द्वारा इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. शुरुआती दौर में पहले कोरिया से एल्युमिनियम कोच की खेप रायबरेली का रुख करेगी. फिर आने वाले वर्षों में हूबहू वैसे ही डिब्बों का निर्माण एमसीएफ में किया जाएगा.
-वीएम श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, मॉडर्न कोच फैक्ट्री

रायबरेली: जिले के लालगंज में स्थापित भारतीय रेल की आधुनिकतम इकाइयों में शुमार 'मॉडर्न कोच फैक्ट्री' अब विश्वस्तरीय तकनीकी क्षमताओं के बलबूते नए कीर्तिमान स्थापित करने की राह पर है. साल दर साल अपनी निर्माण क्षमता में वृद्धि करने में कामयाब रहे एमसीएफ ने वर्ल्ड क्लास रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को रायबरेली में तैयार करने के साथ ही उच्च तकनीक के एल्युमिनियम कोच भी बनाने का मन बनाया है.

एमसीएफ में बनेंगें एल्युमिनियम के रेल कोच.

अब तक स्टेनलेस स्टील के कोच का निर्माण इस फैक्ट्री में संभव हो रहा था. मोदी सरकार की मेक इन इंडिया कंपैन के तहत कोरियन कंपनी 'डोवनसिस' के साथ करार करते हुए निकट भविष्य में इसे जिले में सफलतापूर्वक निर्माण करने की ओर अग्रसर है.

एमसीएफ के प्रभारी और महाप्रबंधक वीएम श्रीवास्तव ने बताया कि एल्युमिनियम के रेल कोच बनाने को लेकर मॉडर्न कोच फैक्ट्री द्वारा कोरियन कंपनी 'डोवनसिस' के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करार के तहत आगे बढ़ने का मन बनाया है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली : हजारों किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

दुनिया के कई विकसित देशों में एल्युमिनियम रेलकोच बन रहे है और अपने हल्के वजन और जंग रहित खूबी के कारण एल्युमिनियम कोच को भारतीय रेल का भी भविष्य माना जा सकता है. यही कारण है कि भारतीय रेल की इस आधुनिक इकाई द्वारा इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. शुरुआती दौर में पहले कोरिया से एल्युमिनियम कोच की खेप रायबरेली का रुख करेगी. फिर आने वाले वर्षों में हूबहू वैसे ही डिब्बों का निर्माण एमसीएफ में किया जाएगा.
-वीएम श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, मॉडर्न कोच फैक्ट्री

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.