रायबरेली: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही बुधवार को भाजपा ने एमएलसी दिनेश सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चुनावी मौसम को देखते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने एमएलसी दिनेश सिंह को लेकर मिली-जुली राय रखी. कुछ लोगों ने जहां भाजपा का समर्थन करते हुए दिनेश सिंह को वोट देने की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस की जीत निश्चित बताई.
मोदी प्रशंसकों के बीच दिनेश सिंह को लेकर उत्सुकता देखने को मिली. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि दिनेश सिंह रायबरेली में कमल का फूल खिलाने में जरूर कामयाब होंगे. वहीं कुछ कट्टर कांग्रेसी समर्थकों ने एक बार फिर से सोनिया को रायबरेली से विजयी होने की बात कही.
कई दिनों से सोनिया गांधी के विरुद्ध भाजपा की ओर से उम्मीदवार न घोषित किए जाने से स्थानीय लोगों में कयासों का दौर चल रहा था. कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी जॉइन करने वाले एमएलसी दिनेश सिंह जब तक कांग्रेस में रहे, गांधी परिवार के बेहद करीबियों में गिने जाते रहे. लेकिन भाजपा में जाने के बाद से ही पूरे कांग्रेस को लेकर विशेष तौर पर गांधी परिवार पर बेहद हमलावर रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग है जो दिनेश सिंह को भले ही विशेष प्रभावशाली न मानते हों, लेकिन पीएम मोदी की बदौलत उन्हें अपना मत देने की बात कर रहे हैं. मोदी की लोकप्रियता को दिनेश सिंह रायबरेली में भुना पाने में कितना कामयाब होते हैं, इस पर भी स्थानीय लोगों की अलग-अलग राय है.
सोनिया गांधी वर्ष 2004 से लगातार रायबरेली की सांसद रही हैं. इस दौरान रायबरेली की जनता ने उन्हें चार बार चुनकर लोकसभा भेजा है. किन्हीं कारणों को लेकर भले ही सोनिया गांधी अपने इस 5 वर्ष के कार्यकाल में रायबरेली के ज्यादा दौरे न कर पाई हों, पर गांधी परिवार का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है.