ETV Bharat / state

सपा विधायक राहुल लोधी पर उनकी मां और भाई ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी (MLA Rahul Lodhi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन पर उनकी सौतेली मां और भाई ने जान से मारने का आरोप लगाया है. मां-बेटे ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 12:32 PM IST

विधायक की सौतेली मां और भाई ने लगाया आरोप.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हरचंदरपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी के खिलाफ बुधवार को उनके पिता की दूसरी पत्नी और उनके बेटे ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत रायबरेली पुलिस अधीक्षक से की है. पीड़ित मां-बेटे ने कहा कि एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सपा विधायक पर गंभीर आरोप
सपा विधायक राहुला लोधी एकबार फिर चर्चा में आ गये हैं. इस बार उनके पिता की दूसरी पत्नी गुड़िया लोधी और भाई बिपिन ने उन पर जान से मारने की धमकी और घर में न घुसने देने का आरोप लगाया है. बता दें कि सपा विधायक राहुल लोधी के पिता शिव गणेश लोधी ने 2 शादियां की थी. दूसरी शादी से उनके एक पुत्र बिपिन है. जो गांव में ही रहता है. वहीं, दूसरी पत्नी गुड़िया शहर के घंटाघर स्थित आवास में रहती हैं. विधायक की मृत्यु के बाद उनके परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद पैदा हो गया है. जिसे लेकर विधायक की सौतेली मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रायबरेली एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

भाजपा सरकार में थे मंत्री
हरचंदरपुर विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक राहुल लोधी के पिता स्वर्गीय शिव गणेश लोधी कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों से इसी सीट से विधायक बने थे. एक बार वह भाजपा सरकार में मंत्री भी बने थे. उन्होंने दो शादियां की थी. पहली पत्नी से राहुल लोधी का जन्म हुआ था. इसके बाद उन्होंने गुड़िया नाम की युवती से शादी की थी. गुड़िया से भी उन्हें बिपिन लोधी नाम का पुत्र है. जो कि सरेनी क्षेत्र के दुलापुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता है.

फर्जी वसीयत दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
विधायक राहुल लोधी की सौतेली मां गुड़िया लोधी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति की लाइसेंसी हथियारों को राहुल ने अपने अंगरक्षकों को दे रखा है. जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद वह बीमार हो गई. जहां वह लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हो गई. ठीक होने के बाद जब वह अपने आवास पहुंची तो वहां विधायक से साले ने ताला लगा रखा था. जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद विधायक के साल में 10 रुपये का स्टांप पेपर दिखाकर एक फर्जी वसीयत दिखाई. विधायक के साले ने उनसे कहा कि वसीयत जिसकी होती है, वही मालिक होता है. इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले की शिकायत की.


नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप
वहीं, विधायक के सौतेले भाई बिपिन लोधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि उनकी मां को लाखों रुपये पेंशन आते हैं. इस पेशन को विधायक ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया था. पैसे मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. वह गांव में अपना मकान बनाकर रहते हैं. गांव में उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. मां-बेटे ने कहा कि एसपी ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जबकि इस प्रकरण में विधायक ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. समाजवादी पार्टी के विधायक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में उनके एक सहयोगी ने उन पर नौकरी देने के नाम पर लाखों हड़पने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.


यह भी पढ़ें- Case Against SP MLA : रायबरेली में सपा विधायक पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर आरोप तय, अधिवक्ता ने उठाए सवाल

विधायक की सौतेली मां और भाई ने लगाया आरोप.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हरचंदरपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी के खिलाफ बुधवार को उनके पिता की दूसरी पत्नी और उनके बेटे ने जान से मारने की धमकी देने की शिकायत रायबरेली पुलिस अधीक्षक से की है. पीड़ित मां-बेटे ने कहा कि एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सपा विधायक पर गंभीर आरोप
सपा विधायक राहुला लोधी एकबार फिर चर्चा में आ गये हैं. इस बार उनके पिता की दूसरी पत्नी गुड़िया लोधी और भाई बिपिन ने उन पर जान से मारने की धमकी और घर में न घुसने देने का आरोप लगाया है. बता दें कि सपा विधायक राहुल लोधी के पिता शिव गणेश लोधी ने 2 शादियां की थी. दूसरी शादी से उनके एक पुत्र बिपिन है. जो गांव में ही रहता है. वहीं, दूसरी पत्नी गुड़िया शहर के घंटाघर स्थित आवास में रहती हैं. विधायक की मृत्यु के बाद उनके परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद पैदा हो गया है. जिसे लेकर विधायक की सौतेली मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रायबरेली एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

भाजपा सरकार में थे मंत्री
हरचंदरपुर विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक राहुल लोधी के पिता स्वर्गीय शिव गणेश लोधी कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों से इसी सीट से विधायक बने थे. एक बार वह भाजपा सरकार में मंत्री भी बने थे. उन्होंने दो शादियां की थी. पहली पत्नी से राहुल लोधी का जन्म हुआ था. इसके बाद उन्होंने गुड़िया नाम की युवती से शादी की थी. गुड़िया से भी उन्हें बिपिन लोधी नाम का पुत्र है. जो कि सरेनी क्षेत्र के दुलापुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता है.

फर्जी वसीयत दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
विधायक राहुल लोधी की सौतेली मां गुड़िया लोधी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति की लाइसेंसी हथियारों को राहुल ने अपने अंगरक्षकों को दे रखा है. जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद वह बीमार हो गई. जहां वह लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हो गई. ठीक होने के बाद जब वह अपने आवास पहुंची तो वहां विधायक से साले ने ताला लगा रखा था. जिसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद विधायक के साल में 10 रुपये का स्टांप पेपर दिखाकर एक फर्जी वसीयत दिखाई. विधायक के साले ने उनसे कहा कि वसीयत जिसकी होती है, वही मालिक होता है. इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस पहुंचकर मामले की शिकायत की.


नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप
वहीं, विधायक के सौतेले भाई बिपिन लोधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि उनकी मां को लाखों रुपये पेंशन आते हैं. इस पेशन को विधायक ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया था. पैसे मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. वह गांव में अपना मकान बनाकर रहते हैं. गांव में उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. मां-बेटे ने कहा कि एसपी ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जबकि इस प्रकरण में विधायक ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. समाजवादी पार्टी के विधायक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में उनके एक सहयोगी ने उन पर नौकरी देने के नाम पर लाखों हड़पने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.


यह भी पढ़ें- Case Against SP MLA : रायबरेली में सपा विधायक पर नौकरी के नाम पर पैसे लेने का आरोप, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर आरोप तय, अधिवक्ता ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.