रायबरेली: जिले की अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह फाउंडेशन द्वारा संचालित फॉस्टर किड्स प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने विधायक अदिति सिंह शहर के आईटीआई स्थित कम्युनिटी सेंटर पहुंचीं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी. विधायक अदिति सिंह ने जोर देते हुए बेहतर शिक्षा और परिवार के सहयोग से महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को पाने की बात कही.
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं अदिति सिंह ने स्कूली बच्चों के शानदार परफॉर्मेंस की सराहना की. कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान महिला सशक्तिकरण का जिक्र करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि इसको हासिल करने के लिए सिर्फ दो कार्य किए जाने जरूरी हैं. पहला बेटी को अच्छी शिक्षा दी जाए और दूसरा उसके माता-पिता और पारिवारिक सदस्यों का उसे सहयोग मिलता रहे. इसके अलावा और कोई भी कदम उठाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि समाज में अगर बेटियों को यह दो चीजें सही तरीके से मिलने लगे तो फिर हमें महिला सशक्तिकरण की बात ही नहीं करनी पड़ेगी. विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली की अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह को इसका ज्वलंत उदाहरण बताया.
कार्यक्रम में विधायक के अलावा कई स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह के माता-पिता के अलावा उनके भाई प्रवेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. वहीं आगामी टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर व्यस्त होने के कारण सुधा सिंह का रायबरेली आना संभव नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें- रायबरेली में संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में होगा इलाज