रायबरेली : जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा आज उस समय हिंसक हो गया, जब लखनऊ की ओर से आ रहे जिला पंचायत सदस्यों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया और उनकी गाड़ियों को टक्कर मारी गई, जिससे कि एक जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए. वहीं जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि कुछ लोगों को हमलावर अगवा कर ले गए हैं. वहीं पूरे घटना क्रम में सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह की गाड़ी भी सड़क पर पलट गई और वो घायल हो गईं.
- दिनेश सिंह हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं और उन्हें सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया गया है.
- जिला पंचायत की अध्यक्षता के लिए काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसमें 31 सदस्यों ने जिलाधिकारी के सामने पेश होकर बहुमत साबित करने की गुहार लगाई.
- सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन ने इस बात को टाल दिया, जिसके बाद सदस्यों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
- सदस्य आज मतदान के लिए लखनऊ से आ रहे थे, लेकिन टोल प्लाजा बछरांवा के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव कर दिया.
- हमले में कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वो घायल हो गईं. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह सारे मामले में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं.