रायबरेली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. सदर, ऊंचाहार, बछरावां और हरचंदपुर विधायक ने अपनी निधि से लोगों की सुरक्षा के लिए मदद का ऐलान किया है. सदर विधायक अदिति सिंह ने सबसे अधिक 3 करोड़ रुपये की धनराशि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिया. इसकी जानकारी उन्होंने डीएम को लिखे पत्र से मिली.
हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह ने भी अपनी निधि से डेढ़ करोड़ कोरोना वायरस से लोगों की मदद करने के लिए दिए हैं. इस धनराशि के उपयोग के लिए सीडीओ को पत्र लिखा है. पूर्व मंत्री एवं ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपये देने को कहा है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस से देश के लोग परेशान हैं. इस समय हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि उनकी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाए.
बछरावां विधायक रामनरेश रावत ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी निधि से एक करोड़ रुपये तथा एक माह का वेतन देने की बात कही है. उन्होंंने बताया कि इस आपातकाल की स्थिति में सभी को आगे बढ़कर मदद करने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं- रायबरेली: कोरोना ने रेल डिब्बों के निर्माण पर लगाई ब्रेक, दो हजार कोच बनाने के लक्ष्य पर संकट