रायबरेली: जनपद के डीह थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब गांव के बाहर 12 वर्षीय रेशु नाम की किशोरी का शव खून से लथपथ मिला. मामले की सूचना गांव में फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने किशोरी के चाचा पर संपत्ति की लालच में हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार जिले के डीह थाना क्षेत्र के खुरहटी गांव निवासी शिवदेवी ने अपनी पुत्री का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर में किया था. शादी के कुछ साल बाद उनकी पुत्री और दामाद की मौत हो गई. जिसके बाद शिवदेवी अपनी नातिन (रेशु) को अपने घर ले आई.
बीती रात शिवदेवी अपनी नातिन के साथ घर में सो रही थी. सुबह जब नानी शिवदेवी जागी तो रेशु बिस्तर पर नहीं थी. घरवालों ने सोचा कि रेशु शौच के लिए गई होगी, लेकिन जब वह देर तक वो वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई. तभी गांव के कुछ लोगो ने बताया कि गांव के बाहर खेत में रेशु का शव पड़ा है.
मौके वारदात पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि रेशु का गला कटा शव खेत में पड़ा है. मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस परिजनों की तहरीर पर रेशु के चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जींस-टीशर्ट पहनी थी लड़की तो दादा और चाचा ने कर दी हत्या