रायबरेली: जिले के फिरोज गांधी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट व पॉलिटेक्निक संस्थान परिसर में 9 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की नामी-गिरामी 35 कंपनिया भी शामिल होंगी. इस 'पुल कैंपस हायरिंग इनीशिएटिव' से तकनीकी और प्रबंधन समेत कई प्रमुख क्षेत्रों के विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलने की उम्मीद है.
मेगा जॉब फेयर से विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलने की उम्मीद
रायबरेली के जिला सेवायोजन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले की खास बात यह होगी कि इसमें हाई स्कूल से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और एमबीए जैसे मैनेजमेंट डिग्री धारकों के लिए उनकी योग्यता के अनुरूप बेशुमार अवसरों की उपलब्धता रहेगी. साथ ही रोजगार मेले में शिरकत कर रहे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएम शुभ्रा सक्सेना इसका शुभारंभ करेंगी.
उन्होंने बताया कि चुने गए अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण को भी आमंत्रित किया गया है. इस मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की नामी-गिरामी 35 कंपनियां शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 183 महिलाओं को मिला 4 करोड़ 93 लाख का लोन