रायबरेली: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना निगमीकरण किए जाने के विरोध में तमाम रेल कर्मचारी यूनियन और श्रमिक संघ एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोनिया गांधी ने संसद में इनके पक्ष में आवाज उठाईं थीं. इसके बाद मॉडर्न कोच फैक्ट्री में विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने रायबरेली सांसद के प्रति आभार जताया है. सोनिया द्वारा इस मुद्दे को लेकर रेल मंत्री को पत्र भी लिखा गया है. यूपीए चेयरपर्सन के रूप में भारतीय सियासत का बड़ा चेहरा सपोर्ट में खड़ा होने से आंदोलनकारियों आत्मविश्वास से लबरेज भी नजर आ रहे हैं.
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
- एमसीएफ के कर्मचारी नेता राजेंद्र कुमार साहोता ने बताया कि सोनिया गांधी ने इस पूरे मूवमेंट को सपोर्ट किया है.
- कर्मचारियों ने सोनिया गांधी को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
- कर्मचारी नेता एस सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ तक बात पहुंचाने के लिए सोनिया का तहेदिल से शुक्रिया है.
- सोनिया के पक्ष में महिला कर्मचारियों ने जमकर नारे भी लगाईं.
सोनिया गांधी द्वारा लोकसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद इस जनविरोधी मुहिम का असली चेहरा सबके सामने आ सका है.
-महिला कर्मचारी, एमसीएफ
दरअसल सोनिया गांधी ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए एमसीएफ समेत रेलवे की तमाम इकाइयों के निगमीकरण का मुद्दा लोकसभा में उठाया था, उसके बाद से भारतीय रेल के इस बेहद आधुनिक रेल डिब्बे कारखाने को लेकर रेलवे बोर्ड की पहल का मुद्दा गर्माया हुआ है.