रायबरेली: लॉकडाउन के दौरान भी सूबे में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए सपा विधायक व सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय ने एटा की घटना की भर्त्सना की है. इस भयावह घटना के खुलासा किए जाने की बात कहते हुए ऊंचाहार विधायक ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि देने की बात कही है.
दरअसल, शनिवार को एटा में लॉकडाउन के दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के संज्ञान में आते ही सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय ने कहा कि उन्होंने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी उत्तर प्रदेश को ट्वीट करते हुए इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की बात कही है.
मनोज पांडेय ने नन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के इस संगीन वारदात में शामिल किए जाने पर रोष जताते हुए पूर्व मंत्री सरकार व स्थानीय प्रशासन से तुरंत एक्शन लेने की बात कही है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए संकट के इस दौर में खुद की तरफ भी हर संभव मदद किए जाने की बात कही.
एटा की घटना पर बोले पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख मुआवजा - रायबरेली खबर
सपा सरकार में विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय ने एटा में घटित घटना की निंदा की है साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
![एटा की घटना पर बोले पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख मुआवजा सपा सरकार में विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6943267-714-6943267-1587867904049.jpg?imwidth=3840)
रायबरेली: लॉकडाउन के दौरान भी सूबे में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए सपा विधायक व सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय ने एटा की घटना की भर्त्सना की है. इस भयावह घटना के खुलासा किए जाने की बात कहते हुए ऊंचाहार विधायक ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि देने की बात कही है.
दरअसल, शनिवार को एटा में लॉकडाउन के दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के संज्ञान में आते ही सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडेय ने कहा कि उन्होंने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी उत्तर प्रदेश को ट्वीट करते हुए इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की बात कही है.
मनोज पांडेय ने नन्हें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के इस संगीन वारदात में शामिल किए जाने पर रोष जताते हुए पूर्व मंत्री सरकार व स्थानीय प्रशासन से तुरंत एक्शन लेने की बात कही है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए संकट के इस दौर में खुद की तरफ भी हर संभव मदद किए जाने की बात कही.