रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब गांव के एक घर से चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. वहां गांव का ही एक युवक बुरी तरह से घायल हालत में मिला. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- भदोखर थाना क्षेत्र में मृतक युवक का गांव के ही एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था.
- बीती रात वो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया था.
- इस दौरान अचानक प्रेमिका का पति जाग गया और प्रेमिका ने प्रेमी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
- दोनों से घिरे प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया.
- चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाने लगे.
- इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
भदोखर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या गांव के ही लोगों ने कर दी है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
सुनील कुमार, एसपी, रायबरेली