रायबरेली: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में भी जिले की सड़कों पर लोगों की आवाजाही जारी है. गैर जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही के बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, जो सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
इस दौरान प्रमुख चौराहों पर तैनात सुरक्षा बलों और पुलिस ने रोका और घरों में ही रहने की अपील की, लेकिन लोग पुलिस और प्रशासन की अपील को अनसुना करते नज़र आए.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: एसपी ने रायबरेली बॉर्डर का किया निरीक्षण