ETV Bharat / state

रायबरेली में वकीलों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव - कीलों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

रायबरेली कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को वकीलों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. वकीलों की मांग है कि लंबे अरसे से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के तबादले किए जाएं. मांग पूरी न होते देख गुरुवार को वकील डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे.

डीएम कार्यालय का घेराव
डीएम कार्यालय का घेराव
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:44 AM IST

रायबरेलीः गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों ने डीएम कक्ष का घेराव किया. बीते कई दिनों से वकीलों की तरफ से लंबे अरसे से एक ही पद पर जमे कर्मचारियों के तबादलों को लेकर मांग की जा रही थी और मांग पूरी न होते देख गुरुवार को वकील डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे, हालांकि बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया.

भ्रष्टाचार के आ रहे हैं मामले
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिनों एसोसिएशन की बैठक हुई थी. इस दौरान यह बात सामने आई थी कि लंबे अरसे से एक स्थान पर जमे कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इस वजह से एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर तबादला करने की मांग की गई थी. साथ ही तमाम ऐसे भी लोग हैं जो बिना किसी पदभार के विभागों में जमे रहते हैं और सरकारी कामकाज में दखलंदाजी करते हैं. ऐसे लोगों पर तत्काल एक्शन लेकर हटाए जाने की मांग की गई थी. 21 तारीख को वकीलों का प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में जिलाधिकारी से मिला था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

नगर मजिस्ट्रेट ने दिया कार्रवाई का भरोसा
नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट के वकीलों द्वारा नारेबाजी करके प्रदर्शन किया जा रहा था. उनकी मांगे हैं कि 3 वर्षों से ज्यादा समय से एक ही पटल पर जमे कर्मचारियों का तबादला किया जाए. इस बाबत जीसी बाबू से डिटेल मांगा गया है. डिटेल आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रायबरेलीः गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों ने डीएम कक्ष का घेराव किया. बीते कई दिनों से वकीलों की तरफ से लंबे अरसे से एक ही पद पर जमे कर्मचारियों के तबादलों को लेकर मांग की जा रही थी और मांग पूरी न होते देख गुरुवार को वकील डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे, हालांकि बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया.

भ्रष्टाचार के आ रहे हैं मामले
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिनों एसोसिएशन की बैठक हुई थी. इस दौरान यह बात सामने आई थी कि लंबे अरसे से एक स्थान पर जमे कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इस वजह से एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर तबादला करने की मांग की गई थी. साथ ही तमाम ऐसे भी लोग हैं जो बिना किसी पदभार के विभागों में जमे रहते हैं और सरकारी कामकाज में दखलंदाजी करते हैं. ऐसे लोगों पर तत्काल एक्शन लेकर हटाए जाने की मांग की गई थी. 21 तारीख को वकीलों का प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में जिलाधिकारी से मिला था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

नगर मजिस्ट्रेट ने दिया कार्रवाई का भरोसा
नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट के वकीलों द्वारा नारेबाजी करके प्रदर्शन किया जा रहा था. उनकी मांगे हैं कि 3 वर्षों से ज्यादा समय से एक ही पटल पर जमे कर्मचारियों का तबादला किया जाए. इस बाबत जीसी बाबू से डिटेल मांगा गया है. डिटेल आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.