रायबरेली: जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से मुलाकात करने आए वकील की बाइक चोरी चोरी हो गई. वहीं लोगों का घटना है कि जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय ही सुरक्षित नहीं है, तो लोगों के घरों में चोरी होना बड़ी बात नहीं है.
जानकारी के अनुसार जिले के खीरो थाना क्षेत्र से अपने मुवक्किल को लेकर वकील महेंद्र तिवारी पुलिस अधिक्षक कार्यालय एसपी से मिलने आए थे. परिसर में बाइक खड़ी कर वह एसपी से मिलने चले गए. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे, तो बाइक गायब थी.