रायबरेलीः बीजेपी का दामन थाम चुकीं विधायक अदिति सिंह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक के काफिले में शामिल गाड़ियों ने यातायात के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ायी. इस बीच क्षत्रिय महासभा ने शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाकर उनका और उनकी बहन का सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही.
भीड़ का ये हुजूम यूपी के बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी और रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह के लिए जमा हुई है. दरअसल अदिति ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा की सदस्यता ली है. जबकि वो कांग्रेस से विधायिका चुनी गई थीं. लेकिन सत्ता परिवर्तन और पिता के गुजर जाने के बाद से ही वो योगी सरकार के गुणगान करने लगी थीं. आखिरकार उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा से भाग्य आजमाने का फैसला ले लिया.
आज उनका शहर में प्रथम आगमन हुआ. इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया. इस दौरान लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम से लेकर खास तक जाम से जूझता दिखे.
इसे भी पढ़ें- 20 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य से हुआ खिलवाड़, अब तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं: आराधना मिश्रा
वहीं शहर में कई जगहों पर कुछ पोस्टर भी लगे दिखाई दिए. जिसमें क्षत्रिय महासभा ने उनके क्षत्रिय होने पर ही सवाल खड़े कर दिए. पोस्टर में अदिति को सैनी और उनकी बहन देवांशी को गुप्ता दर्शाया गया है. इन पोस्टरों ने लोगो के जेहन में ये सवाल जरूर खड़े कर दिए कि क्या अब क्षत्रिय अदिति की जीत की राह में रोड़ा बनेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप