रायबरेली : महापर्व छठ की रंगत में पूरा देश डूबा नजर आ रहा है. रायबरेली जिले में भी आस्था के इस महापर्व की झलक देखने को मिली. जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी जोर शोर से शामिल होते दिखे. जनपद की सभी तहसीलों में छठ के कार्यक्रम आयोजित हुए, पर चर्चा का केंद्र जिलाधिकारी आवास रहा. जहां पर मुख्य रुप से दो आईएएस छठ पर्व मनाते देखे गए.
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने अपनी आईएएस पत्नी विशेष सचिव आईटी विभाग नेहा प्रकाश के साथ घर में परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में पूरी श्रद्धा से डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान पानी में खड़े होकर डीएम व उनकी पत्नी ने आस्था निभाने में कोई कमी बरतते नहीं दिखे. इस दौरान डीएम आवास पर आईएएस दंपति के अलावा उनके अपने दोनों नन्हे बच्चों के साथ माता-पिता व सास-ससुर भी मौजूद रहे.
छठ पूजन करने वालों की भीड़
जिले के कई क्षेत्रों में भी छठ को लेकर पूजन व अर्चना करते लोग नजर आए. इस मौके पर प्रशासनिक तंत्र हर जगह सक्रिय नजर आया. शाम को शहर के सई नदी घाट पर छठ पूजन करने वालों की भीड़ रही. एसडीएम अंशिका दीक्षित और पुलिस फोर्स की सुरक्षा में सुहागिनों ने छठ पर्व मनाया और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से मन्नत मांगी.