रायबरेली: जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक पति ने मामूली कहा-सुनी के बाद पत्नी को अवैध असलहे से गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में महिला को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को अवैध असलहे के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे ननकू गांव की मीनाक्षी का विवाह अजीत से हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी पति रविवार को अपनी ससुराल आया था. सोमवार सुबह किसी बात को लेकर उसका पत्नी मीनाक्षी यादव से विवाद हो गया. इसी दौरान आरोपी पति अजीत ने अवैध असलहे से पीड़िता पर फायर कर दी. फायर की आवाज सुनकर परिजन कमरे में आये तो मीनाक्षी को खून से लथपथ पाया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ अवैध असलहे के साथ हिरासत में ले लिया. वहीं पीड़िता को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर संतोष ने बताया कि एक महिला सीएचसी से रेफर होकर आई है. उसके सिर में चोट है. परिजनों ने बताया कि उसके पति ने उस पर फायर कर दिया.गोली उसके सिर को छूती हुई निकली है.