रायबरेली: जिले के गुरुबख्सगंज थाना क्षेत्र के कुटी गोपालदास मजरे कोरिहरा गांव में पति की पिटाई से एक महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था. मंगलवार शाम से ही दोनों में झगड़ा हो रहा था. इस दौरान शख्स ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे गांव वालों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत भी करवा दिया था. वहीं बुधवार की सुबह पत्नी का शव मिला. पति की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया.
शराब का लती था हत्यारा पति
गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारा पति शराब का लती था और आए दिन पत्नी संगीता को पीटता था. बुधवार की सुबह संगीता की मौत की खबर गांव के प्रधान को हुई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और साथ ही पति को हिरासत में ले लिया.
एसपी ने दी जानकारी
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय ने बताया कि महिला का शव मिला, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पति को हिरासत में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.