रायबरेली: जिले के सोनिया नगर क्षेत्र में रहने वाले युवक ने दूसरी महिला से अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब पत्नी उसे दुकान पर खाना देने के लिए नेहरू नगर क्रॉसिंग एरिया में गई थी.
जानकारी के अनुसार, सोनिया नगर निवासी राजू चौरसिया नेहरू नगर क्रॉसिंग पर फल का ठेला लगाता है. उसने कुछ साल पहले नेहा से प्रेम विवाह किया था. कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पति के किसी और महिला से संबंध थे. नेहा को इस बात का शक था. सोमवार को नेहा उसे नेहरू नगर क्रॉसिंग पर खाना देने गई थी. वहीं दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और राजू ने उस पर हमला बोल दिया. इससे उसके चेहरे और गले पर चोट आईं. आसपास के लोगों की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जिला अस्पताल के ईएमओ के मुताबिक, धारदार हथियार से हमला किया गया है. महिला के गाल व गले पर चोटें आईं हैं. इलाज चल रहा है. खतरे की कोई बात नहीं है.