ETV Bharat / state

Raebareli में शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लाए दूल्हे राजा - हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई

रायबरेली में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराकर लाया. हेलीकॉप्टर से विदाई कराने के लिए दोनों गांव में हेलीपैड बनाया गया था.

हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:58 PM IST

हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई

रायबरेली: मौजूदा समय में शादियों का सीजन चल रहा है. विवाह को यादगार बनाने और मिसाल बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ऐसा ही एक अनोखा मामला देखने को मिला, जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को उड़नखटोले (हेलीकॉप्टर) से विदा करा कर अपने घर लेकर आया. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो में आप देख सकते है कि गांव के बाहर हेलीकॉप्टर खड़ा है, लेकिन वहां पर नेताओं के बजाय महिलाओं की भीड़ है और ढोल मजीरे बज रहे हैं. हेलीकॉप्टर में कोई नेता नहीं बल्कि एक नव विवाहित जोड़ा सवार है. नव दंपति के स्वागत के लिए महिलाएं जमा हुई है.

दरअसल, रायबरेली के खीरो विकासखंड के पाहो गांव निवासी रामलखन सिंह के पुत्र अभिषेक की बारात गुरुवार को डलमऊ तहसील के जहानाबाद गांव के नरेश प्रताप सिंह के घर गई थी. बारात में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा था. इसके लिए दोनों ही गांव में हेलीपैड बनाया गया था. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो इस नजारे को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा.

शुक्रवार को जब दुल्हन की विदाई कराकर दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपने घर पहुंचा तो वहां भी ग्रामीणों की भीड़ जमा मिली. दूल्हे के बड़े भाई अर्जुन सिंह ने बताया कि शादी को यादगार बनाने के लिए चचेरे भाई हेलीकॉप्टर लेकर आए थे. इसके लिए दोनों जगह पर हेलीपैड बनाया गया था.

यह भी पढ़ें:Firozabad crime : शादी की रस्में बीच में छाेड़कर दूल्हा मंडप से फरार, पिता बाेले- स्कॉर्पियो मांग रहे थे

हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई

रायबरेली: मौजूदा समय में शादियों का सीजन चल रहा है. विवाह को यादगार बनाने और मिसाल बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ऐसा ही एक अनोखा मामला देखने को मिला, जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को उड़नखटोले (हेलीकॉप्टर) से विदा करा कर अपने घर लेकर आया. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो में आप देख सकते है कि गांव के बाहर हेलीकॉप्टर खड़ा है, लेकिन वहां पर नेताओं के बजाय महिलाओं की भीड़ है और ढोल मजीरे बज रहे हैं. हेलीकॉप्टर में कोई नेता नहीं बल्कि एक नव विवाहित जोड़ा सवार है. नव दंपति के स्वागत के लिए महिलाएं जमा हुई है.

दरअसल, रायबरेली के खीरो विकासखंड के पाहो गांव निवासी रामलखन सिंह के पुत्र अभिषेक की बारात गुरुवार को डलमऊ तहसील के जहानाबाद गांव के नरेश प्रताप सिंह के घर गई थी. बारात में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा था. इसके लिए दोनों ही गांव में हेलीपैड बनाया गया था. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो इस नजारे को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा.

शुक्रवार को जब दुल्हन की विदाई कराकर दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपने घर पहुंचा तो वहां भी ग्रामीणों की भीड़ जमा मिली. दूल्हे के बड़े भाई अर्जुन सिंह ने बताया कि शादी को यादगार बनाने के लिए चचेरे भाई हेलीकॉप्टर लेकर आए थे. इसके लिए दोनों जगह पर हेलीपैड बनाया गया था.

यह भी पढ़ें:Firozabad crime : शादी की रस्में बीच में छाेड़कर दूल्हा मंडप से फरार, पिता बाेले- स्कॉर्पियो मांग रहे थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.