रायबरेली: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं पर लगाम लगाने व किसी गरीब की जमीन को दबंगों से बचाने के लिए कई बार दिशा-निर्देश दिए. इसके बावजूद भी गांव के गरीबों की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. ताजा मामला जिले के हरचंदपुर के छतैया गांव का है जहां से दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से अपनी जमीन को दबंगों से बचाने की गुहार लेकर पहुंचे. डीएम के मौजूद न होने पर एडीएम से आश्वासन पाकर ग्रामीण वापस लौट गए.
जमीन की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
- जिले के हरचंदपुर के छतैया गांव के ग्रामीणों की पैतृक जमीन पर कुछ दबंगों ने पैसे का लेन-देन कर अपना नाम कागजों में चढ़वा लिया.
- दबंगों ने ग्रामीणों की पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया है.
- मामला चकबंदी में चल भी रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों ने भी इनसे लाखों रुपये की मांग की है.
- ग्रामीणों के पैसा न दे पाने पर अधिकारियों ने फैसला विपक्षियों के हक में कर दिया.
- इस संबंध में शनिवार को ग्रामीण डीएम से गुहार लगाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
- कलेक्ट्रेट में डीएम के न मौजूद होने पर एडीएम से आश्वासन पाकर ग्रामीण वापस लौट गए.
- अपर जिलाधिकारी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को विदा कर दिया.
हमारे पूर्वजों के नाम जमीन थी. हमारी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. यह दबंग हम लोगों को मार भी डालेंगे और जमीन हड़पना चाहते हैं.
- राम दयाल, पीड़ित
कुछ ग्रामीण जमीन के मामले को लेकर आये थे. मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश प्रजापति, एडीएम