ETV Bharat / state

राह चलते ट्रक से ऐसे माल उड़ाता था ये गैंग, दस गिरफ्तार - रायबरेली में दस चोर गिरफ्तार

रायबरेली में चलते ट्रक से माल उड़ाने वाला एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूछताछ में गैंग के कबूलनामे को सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई है.

Etv bharat
रायबरेली चलते ट्रक से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश,दस गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:36 PM IST

रायबरेलीः शहर की भदोखर पुलिस ने सोमवार को लाखों की दवा चोरी करने वाले एक गैंग के दस सदस्यों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों की नकदी, एक टेंपो व 3 बाइकें बरामद की गईं हैं. चोरी में शामिल सभी दस आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो कई अहम राज सामने आए.

पुलिस के मुताबिक ये आरोपी लखनऊ से दवा लोड कर जा रहे एक ट्रक का पीछा कर रहे थे. जब ट्रक ढाबे पर खड़ा होता तो कुछ आरोपी उस पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद ट्रक के चलने पर पीछे से आरोपी एक टेंपो लगा देते हैं. इसके बाद ये शातिर चोर ट्रक पर लोड दवाओं को टेंपों पर अपने साथियों को पकड़ा देते थे. इसकी भनक ट्रक चालक को नहीं लगती है. ट्रक से चोरी करने के बाद आरोपी दवाओं को मेरठ ले जाते हैं और वहां बेच देते हैं. इसी तरीके से वह दूसरी वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी कि भदोखर थाना क्षेत्र के झकरासी गांव के एक बाग में ये आरोपी मौजूद हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया. इनके पास से बेची गई चोरी की दवा के तीन लाख एक हजार रुपए, एक छोटा हाथी, तीन बाइक बरामद की गई. पकड़े गए आरोपियों के नाम आबिद, इस्लाम आसिफ, सरताज, रिजवान, आमिर यामीन, तलत, अफजल व अफ्फान आदि हैं. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ये गैंग कपड़े,स्टेशनरी व दवा लेकर जा रहे ट्रक को निशाना बनाता है. यह गैंग चलते हुए ट्रक में चोरी की वारदात अंजाम देने में माहिर है. इस गैंग का लंबा आपराधिक इतिहास है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

रायबरेलीः शहर की भदोखर पुलिस ने सोमवार को लाखों की दवा चोरी करने वाले एक गैंग के दस सदस्यों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों की नकदी, एक टेंपो व 3 बाइकें बरामद की गईं हैं. चोरी में शामिल सभी दस आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो कई अहम राज सामने आए.

पुलिस के मुताबिक ये आरोपी लखनऊ से दवा लोड कर जा रहे एक ट्रक का पीछा कर रहे थे. जब ट्रक ढाबे पर खड़ा होता तो कुछ आरोपी उस पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद ट्रक के चलने पर पीछे से आरोपी एक टेंपो लगा देते हैं. इसके बाद ये शातिर चोर ट्रक पर लोड दवाओं को टेंपों पर अपने साथियों को पकड़ा देते थे. इसकी भनक ट्रक चालक को नहीं लगती है. ट्रक से चोरी करने के बाद आरोपी दवाओं को मेरठ ले जाते हैं और वहां बेच देते हैं. इसी तरीके से वह दूसरी वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी कि भदोखर थाना क्षेत्र के झकरासी गांव के एक बाग में ये आरोपी मौजूद हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया. इनके पास से बेची गई चोरी की दवा के तीन लाख एक हजार रुपए, एक छोटा हाथी, तीन बाइक बरामद की गई. पकड़े गए आरोपियों के नाम आबिद, इस्लाम आसिफ, सरताज, रिजवान, आमिर यामीन, तलत, अफजल व अफ्फान आदि हैं. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ये गैंग कपड़े,स्टेशनरी व दवा लेकर जा रहे ट्रक को निशाना बनाता है. यह गैंग चलते हुए ट्रक में चोरी की वारदात अंजाम देने में माहिर है. इस गैंग का लंबा आपराधिक इतिहास है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःजारी रहेगी श्रृंगार गौरी की पूजा मामले की सुनवाई

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, मचा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.