ETV Bharat / state

रायबरेली: एआरएम कार्यालय में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक, कई फाइलें गायब

यूपी के रायबरेली जिले में परिवहन निगम के एआरएम कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए. जबकि कई फाइलें गायब हो गईं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
रायबरेली के एआरएम कार्यालय में लगी आग.
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: बस स्टॉप स्थित एआरएम कार्यालय के खुलते ही हड़कंप मच गया. कार्यालय के एक कमरे में रखी जरूरी फाइलें जलाकर खाक हो गई थी. वहीं कुछ फाइलें वहां से गायब भी थीं. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जिले का एआरएम कार्यालय हमेशा ही अपनी कारगुजारियों के चलते सुर्खियों में बना रहता है. कुछ समय पहले एमएसटी घोटाले को लेकर चर्चा में आया परिवहन निगम के एआरएम का कार्यालय अभी उससे उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया. कार्यालय के एक कमरे में रखे जरूरी दस्तावेज व फाइलों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और वो जलकर खाक हो गई.

घटना बीती रात की बताई जा रही है. वहीं कर्मचारियों की माने तो कुछ जरूरी फाइलें गायब भी हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच जरूर शुरू कर दी है. कयास यही लगाया जा रहा है कि इस मामले में अंदर का ही कोई कर्मचारी लिप्त है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: विधायक अदिति सिंह बोलीं- अच्छी शिक्षा और मां-बाप के सहयोग से संभव है महिला सशक्तिकरण

रायबरेली: बस स्टॉप स्थित एआरएम कार्यालय के खुलते ही हड़कंप मच गया. कार्यालय के एक कमरे में रखी जरूरी फाइलें जलाकर खाक हो गई थी. वहीं कुछ फाइलें वहां से गायब भी थीं. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जिले का एआरएम कार्यालय हमेशा ही अपनी कारगुजारियों के चलते सुर्खियों में बना रहता है. कुछ समय पहले एमएसटी घोटाले को लेकर चर्चा में आया परिवहन निगम के एआरएम का कार्यालय अभी उससे उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया. कार्यालय के एक कमरे में रखे जरूरी दस्तावेज व फाइलों में अज्ञात कारणों से आग लग गई और वो जलकर खाक हो गई.

घटना बीती रात की बताई जा रही है. वहीं कर्मचारियों की माने तो कुछ जरूरी फाइलें गायब भी हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच जरूर शुरू कर दी है. कयास यही लगाया जा रहा है कि इस मामले में अंदर का ही कोई कर्मचारी लिप्त है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: विधायक अदिति सिंह बोलीं- अच्छी शिक्षा और मां-बाप के सहयोग से संभव है महिला सशक्तिकरण

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.