रायबरेलीः जिले में देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश गोली लगन से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. मुखबिर की सूचना पर बछरांवा थाना क्षेत्र के अघौरा पुल पर चेकिंग लगाए एसओजी टीम व बछरांवा पुलिस ने बाइक से आ रहे एक शातिर लुटरे को रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने रोका तो बदमाश ने शुरू की फायरिंग
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि लखनऊ हजरतगंज इलाके का रहने वाला शातिर लुटेरा मुकेश सोनकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछरांवा क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने छरांवा थाना क्षेत्र के अघौरा पुल पर बदमाश को पकड़ने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी.मुखबिर से इसकी सूचना मिलते ही एसओजी टीम व बछरांवा पुलिस ने अघौरा घाट के पास चेकिंग लगा दी.
इसी दौरान बाइक से बदमाश को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा. अपने को घिरा देख शातिर लुटेरा मुकेश सोनकर फायरिंग कर दी. बदमाश की गोली पुलिस के वाहन को लगी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने दबोच लिया. इसके बाद शातिर बदमाश को पुलिस ने आनन-फानन में बछरांवा सीएचसी लाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे रायबरेली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. बदमाश के पास पास से पुलिस ने एक बाइक व असलहा बरामद किया है.
जिले में दो लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है बदमाश
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश मुकेश के पास से एक बाइक व असलहा बरामद हुआ. मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश के भागने की सूचना पर एसओजी व बछरांवा पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. बदमाश पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की फायरिंग में इसके पैर में गोली लगी है. बदमाश द्वारा चलाई गई गोली पुलिस के वाहन पर लगी. पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह दो बार लखनऊ से जेल जा चुका है. इसके अलावा रायबरेली में भी दो बार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.