रायबरेली: जिले के लालगंज कस्बे में संचालित आधुनिक कोच फैक्ट्री में आज उस समय कर्मचारियों ने गेट पर जमकर बवाल व नारेबाजी की जब उन्हें फैक्ट्री के निगमीकरण करने की बात पता चली. कर्मचारियों ने गेट पर जमकर रेलवे बोर्ड व रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही काले झंडे भी दिखाए. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का साफ कहना है कि ये प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- लालगंज कस्बे में चल रही आधुनिक कोच फैक्ट्री यूपीए शासन काल में सोनिया गांधी के प्रयासों से शुरू हुआ था.
- लोकसभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री ने भी इस फैक्ट्री में एक जनसभा को संबोधित किया था.
- इस समय फैक्ट्री से रिकार्ड समय में कोच तैयार हो रहे हैं.
- हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा इसके निगमीकरण का फरमान आते ही कर्मचारियों में रोष फैल गया.
- सोमवार को कर्मचारियों ने इसके विरोध में जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया.
- कर्मचारियों ने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती.
- मामले पर जब कोच कारखाने का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली.