रायबरेली: नागरिकता संशोधन कानून पर देश में हो रहे घमासान को देखते हुए जनपद की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां असामाजिक तत्वों पर निगाह बनाए हुए हैं. वहीं जुमे की नमाज को देखते सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की जा रही है.
DM और SP ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
शुक्रवार को शहर के कहारों के अड्डा, जहानाबाद आदि कई इलाकों में खाकी के साथ गश्त कर रहे आलाधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. खुद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई मैदान में हैं. फिलहाल जिले में अभी तक शांति व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन एहतियातन प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
जहां भी नमाज अदा की जा रही है, वहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया है. साथ ही अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो पाए.
-शुभ्रा सक्सेना, डीएम