रायबरेलीः जिले में लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक अमले की सख्ती बढ़ती जा रही है. स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण करने खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सड़कों पर उतर आए. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.
शहर के खाली साहट इलाके में बनाए गए हॉट स्पॉट इलाके का मुआयना करने डीएम शुभ्रा सक्सेना व एसपी स्वप्निल ममगेन पहुंचे. इस दौरान इस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन समेत अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति व्यवस्था के बारें में भी पड़ताल की.
बताते चले कि रायबरेली में अब तक 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. हालांकि दोनों को इलाज के लिए राजधानी लखनऊ भेजा जा चुका है पर उसके बाद भी कई संदिग्ध लोग प्रतिदिन इस घातक बीमारी के लक्षणों के साथ सामने आ रहे हैं और उनके सैंपल कलेक्ट करके टेस्टिंग के लिए प्रतिदिन भेजा जा रहा है.