ETV Bharat / state

रायबरेली: डीआईओएस को मिली धमकी, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार - dios received threats

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कुछ अराजक तत्वों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के सरकारी आवास पहुंचकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उनके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हुए उन्हें अपशब्द कहे और भाग गए. डीआईओएस मामले की शिकायत एएसपी से करते हुए सुरक्षा की मांग की है.

etv bharat
डीआईओएस को मिली धमकी.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:19 PM IST

रायबरेली: जिले में कुछ अराजक तत्वों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को उनके ही सरकारी आवास पर जान से मारने की धमकी दे डाली. डीआईओएस का कहना है कि उनका दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई और अपशब्द कहने के बाद आरोपी भाग गए. मामले को लेकर डीआईओएस ने एएसपी से शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है.

जिला विद्यालय निरीक्षक को धमकी
चंद्र शेरखर मालवीय जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर कई सालों से कार्यरत हैं. बीती रात काले रंग की गाड़ी से आए कुछ लोगों ने फील्ड हॉस्टल स्थित उनके सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. डीआईओएस ने घर के अंदर से उन लोगों का परिचय पूछा गया तो उन्होंने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल सीओ सिटी और पुलिस को फोन पर दी. सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी भाग चुके थे.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने उन पर हमला करने और जान से मारने की धमकी दी है. मामले में सीओ को जांच सौंपी गई है. सीओ की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

रायबरेली: जिले में कुछ अराजक तत्वों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को उनके ही सरकारी आवास पर जान से मारने की धमकी दे डाली. डीआईओएस का कहना है कि उनका दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई और अपशब्द कहने के बाद आरोपी भाग गए. मामले को लेकर डीआईओएस ने एएसपी से शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है.

जिला विद्यालय निरीक्षक को धमकी
चंद्र शेरखर मालवीय जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर कई सालों से कार्यरत हैं. बीती रात काले रंग की गाड़ी से आए कुछ लोगों ने फील्ड हॉस्टल स्थित उनके सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. डीआईओएस ने घर के अंदर से उन लोगों का परिचय पूछा गया तो उन्होंने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल सीओ सिटी और पुलिस को फोन पर दी. सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी भाग चुके थे.

एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने उन पर हमला करने और जान से मारने की धमकी दी है. मामले में सीओ को जांच सौंपी गई है. सीओ की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.