रायबरेली: जनपद में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने विद्युत उपकेंद्र में घुसकर कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की. इस मामले में गुरुवार को उपकेंद्र के अवर अभियंता ने एक नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच कर रही है.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-09-2023/19457155_thu.jpg)
पूरा मामला जनपद के ऊंचाहार तहसील उपकेंद्र का है. तहसील उपकेंद्र के अवर अभियंता शंभूनाथ ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि नगर के रेलवे स्टेशन रोड निवासी दीपू मौर्या समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी हैं. पिछले निकाय चुनाव के कार्यकाल में सपा नेता ने उन्हें नगर पंचायत में सभासद मनोनीत करवाया था. वह बीते साल होली के दौरान एक रेस्टोरेंट के वेटर की हत्या के मामले में जेल गए थे. कुछ दिनों पहले वह जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं. इस दौरान बुधवार की देर रात दीपू मौर्या ने पहले विद्युत उपकेंद्र के सीयूजी फोन पर गाली गलौज की.
अवर अभियंता ने तहरीर में बताया कि विद्युत उपकेंद्र पर परिचालक गुलाब यादव और उनके सहायक रोहित यादव द्वारा विद्युत लाइन ठीक कराई जा रही थी. इसी दौरान बुधवार की देर रात दीपू मौर्या विद्युत उपकेंद्र पर अपने 5 साथियों के साथ पहुंच गए. यहां उन्होंने सहायक रोहित यादव के साथ मारपीट करते हुए सीयूजी फोन पटककर तोड़ दिया. इसके साथ ही कार्यालय के सरकारी अभिलेख को भी फाड़ दिया. इसके अलावा रोहित यादव का पर्स छीन लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी यह लोग विद्युत उपकेंद्र पर कई बार मारपीट कर चुके हैं. ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने फोन कॉल पर बताया कि बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता शम्भू नाथ ने थाने में तहरीर दी है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- शर्ट से गला घोटकर दलित युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढे़ं- लेखपाल को पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर किया मरणासन्न, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर