ETV Bharat / state

नानी के साथ निकले भाई-बहन का नाले में मिला शव

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहालगढ़ गांव में गुरुवार को मासूम भाई-बहन का शव एक नाले में मिला. ये जानकारी जैसे ही लोगों को मिली पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई.

भाई-बहन का नाले में मिला शव
भाई-बहन का नाले में मिला शव
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 4:13 PM IST

रायबरेलीः रायबरेली के निहालगढ़ गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मासूम भाई-बहन का शव एक नाले में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ बुधवार को घर से निकले थे और वापसी के समय लापता हो गए. इसके बाद गुरुवार को उनका शव एक नाले से मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहालगढ़ निवासी शत्रोहन के पास उसकी दो बेटियों के बच्चे रहते थे. जिसमें से एक का नाम शिवा था और दूसरी बच्ची का नाम सुंदरी था. गुरुवार की दोपहर दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ धान कुटवाने के लिए घर से गए थे. शाम होने पर उनकी नानी ने दोनों बच्चों को घर वापस भेज दिया. जब देर शाम को नानी घर पहुंची तो बच्चे घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने उनकी तलाश की. लेकिन दोनों नहीं मिले, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी बच्चों की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिले. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया. गुरुवार को जब गांव के कुछ लोग खेती की ओर निकले तो गांव के बाहर से बह रहे नाले में दोनों बच्चों को उतरारा देख, उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी. देखते ही देखते ये ख़बर चारों ओर फैल गई. बच्चों के शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने जैसे ही अपने कलेजे के टुकड़ों को देखा उनके होश फाख्ता हो गए. लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- घर में पर्ची डालकर कपड़ा व्यापारी से मांगी रंगदारी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि दो बच्चों के गायब होने की जानकारी बुधवार को मिली थी. जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वो नहीं मिले. उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. गुरुवार को दोनों शव नाले में उतराता हुआ मिला. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्चों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या थी.

रायबरेलीः रायबरेली के निहालगढ़ गांव में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मासूम भाई-बहन का शव एक नाले में पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ बुधवार को घर से निकले थे और वापसी के समय लापता हो गए. इसके बाद गुरुवार को उनका शव एक नाले से मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के निहालगढ़ निवासी शत्रोहन के पास उसकी दो बेटियों के बच्चे रहते थे. जिसमें से एक का नाम शिवा था और दूसरी बच्ची का नाम सुंदरी था. गुरुवार की दोपहर दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ धान कुटवाने के लिए घर से गए थे. शाम होने पर उनकी नानी ने दोनों बच्चों को घर वापस भेज दिया. जब देर शाम को नानी घर पहुंची तो बच्चे घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने उनकी तलाश की. लेकिन दोनों नहीं मिले, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी बच्चों की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिले. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया. गुरुवार को जब गांव के कुछ लोग खेती की ओर निकले तो गांव के बाहर से बह रहे नाले में दोनों बच्चों को उतरारा देख, उन्होंने इसकी जानकारी घर वालों को दी. देखते ही देखते ये ख़बर चारों ओर फैल गई. बच्चों के शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने जैसे ही अपने कलेजे के टुकड़ों को देखा उनके होश फाख्ता हो गए. लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- घर में पर्ची डालकर कपड़ा व्यापारी से मांगी रंगदारी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि दो बच्चों के गायब होने की जानकारी बुधवार को मिली थी. जिसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वो नहीं मिले. उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. गुरुवार को दोनों शव नाले में उतराता हुआ मिला. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्चों के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की वजह क्या थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.