रायबरेली: जिले के सलोन थाना क्षेत्र के इछवापुर गांव में सोमवार को एक महिला की बल्ले से पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है महिला आठ साल पहले गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई और उससे शादी भी कर ली. महिला अपने पति के साथ करीब एक साल से गांव में ही रह रही थी. सोमवार को महिला शौच के लिए खेत की ओर गई थी. इसी बीच उसके चचेरे भाई ने उस पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानें क्या है मामला
⦁ जिले के सलोन थाना क्षेत्र के इछवापुर गांव में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
⦁ अंजू नाम की एक महिला आठ साल पहले गांव के ही संदीप सरोज के साथ घर से फरार हो गई और उससे प्रेम विवाह कर लिया.
⦁ एक साल पहले वह अपने पति के साथ गांव लौटी और यहीं रहने लगी थी.
⦁ इस दौरान उसका भाई पंकज लगातार उसे धमकी देता रहता था.
⦁ सोमवार को वह गांव की कुछ महिलाओं के साथ शौच के लिए खेत की ओर गई.
⦁ इसी बीच आरोपी वहां पहुंचा और अंजू पर बल्ले से हमला करना शुरू कर दिया.
⦁ हमले के बाद अंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.