रायबरेली: प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने लगातार सरकार के खिलाफ महाअभियान छेड़ रखा है. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में भी कांग्रेस ने 6 जून से 12 जून तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम चलाया. वहीं शनिवार को भी कांग्रेसियों ने 'मौन प्रतिवाद' के जरिए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने तिलक भवन स्थित जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के पक्ष में पोस्टर भी लगाए गए.
जरूरतमंदों को बांटे लंच पैकेट
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि विगत एक सप्ताह से पार्टी की जिला इकाई द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को लंच पैकेट बांटे जा रहे हैं. सेवा सप्ताह के दौरान 'महारसोई' कार्यक्रम के जरिए सुदूर क्षेत्रों में भी कांग्रेसी लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं भाजपा सरकार कांग्रेसियों के खिलाफ बदले की भावना के तहत काम कर रही है.
'मौन प्रतिवाद' से जताया विरोध
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी मौन प्रतिवाद का सहारा ले रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा सरकार राजनीति के तहत षड्यंत्र कर कांग्रेसियों को नीचा दिखाना चाहती है. हम लोग सरकार की इस गरीब विरोधी मानसिकता को उजागर करने का काम करेंगे, भले ही इसके लिए सरकार हम सभी को जेल में डाल दे.