रायबरेली: डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को सड़क पर उतर आए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी केंद्रीय कार्यालय तिलक भवन से पैदल मार्च करते हुए क्लेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह को सौंपा.
डीजल और पेट्रोल की कीमतों में करीब 20 दिनों से वृद्धि जारी है, जिसको लेकर विपक्ष सरकार को आड़े हाथो लेने की कोशिश में है. इसके खिलाफ राजनीतिक दल सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी भी देशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर रही है.
केंद्र सरकार का असली चेहरा बेनकाब-कांग्रेस
विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि किसान पहले लॉकडाउन के कारण परेशान था, लेकिन अब सरकार की ओर से डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि से परेशान है. मोदी सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है. सरकार के इस जनविरोधी कदम का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. हमने राष्ट्रपति से पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि पर लगाम लगाने की मांग की है.
कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी डीजल की कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए है. पर सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सरकार विरोधी मुहिम की अगुवाई फिलहाल कांग्रेसी ही करते दिख रहे हैं. इससे पूर्व भी गलवान घाटी में शहीदों को नमन करने के दौरान भी कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जमकर कोसते नजर आए थे. फिलहाल कांग्रेसी पूरे देश भर में सरकार के खिलाफ सड़कों पर है.