रायबरेली: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के बाद से ही जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जिले में भाजपाइयों के आक्रामक रुख से कांग्रेसी रणनीतिकारों में भी हलचल देखी जा रही है. कांग्रेसी खेमे में एक ओर 'किसान जन जागरण अभियान' के बहाने सरकार को घेरने की बात कही जा रही है, तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी के 'डंडामार' बयान को लेकर विपक्षी हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी से खास बातचीत की.
जानिए क्या बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस के रायबरेली जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि स्थानीय भाजपाई मूल मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. किसानों व युवाओं को दरकिनार कर सत्तारुढ़ दल विकास के झूठे वादों को पूरा करने की बात कह रहा है. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुकी है और अब किसी भी सूरत में सरकार द्वारा जनहित मुद्दों पर जुमलेबाजी नहीं करने दिया जाएगा.
पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा पर बरसे मनीष सिंह
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि रायबरेली को लेकर भाजपाईयों की राजनीति सिर्फ सुर्खियां बटोरने तक ही सीमित है. जनता से बीजेपी नेताओं का कोई भी जुड़ाव नहीं है. साथ ही कहा कि जिले में बीते दिनों आपराधिक घटनाओं का जब अंबार लगा था, तब भाजपाई नेताओं की कोई खबर ही नहीं थी. वहीं अब राजनीति चमकाने के लिए सब आ रहे हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनसे जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने का कार्य करेगी.