रायबरेली: जिले के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से मार्च माह में भूतपूर्व सैनिकों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभाग के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान भी शिरकत करेंगे. आयोजन को लेकर विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 5 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में सैनिकों को सम्मानित करने के साथ जिले के अमर शहीदों की शौर्य गाथा का बखान भी किया जाएगा.
भूतपूर्व सैनिकों के लिए महासम्मेलन आयोजन
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्यबलि सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि आगामी 28 मार्च को जनपद में पूर्व सैनिकों के हित, कल्याण व पुनर्वास से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़े आयोजन की तैयारी की गई है. कार्यक्रम में विभाग के निदेशालय स्तर के अधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री भी शिरकत करेंगे.
शहीदों के परिजन को भी किया जाएगा सम्मानित
कर्नल सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से रायबरेली जनपद में इस विषय से जुड़ा कोई आयोजन न होने के कारण भूतपूर्व सैनिकों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने सेवा काल के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले सैनिकों को सम्मानित करने के अलावा शहीदों के परिजन को भी सम्मानित किया जाएगा. साथ ही सैनिकों के कल्याण व पुनर्वास से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की बाबत जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी लिंक एक्सप्रेस-वे का 18 जनवरी को करेंगे शिलान्यास, 500 किसान होंगे सम्मानित