रायबरेलीः जनपद में बने क्वारंटाइन सेंटर्स को लेकर कई शिकायतें आ रही थी. शुक्रवार को क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने डीएम के साथ खुद कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम पहुंचे. इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर पर मौजूद व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और तत्काल कमियों को दूर करने की बात भी कही.
कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के बाद से ही लगातार जिले की व्यवस्थाओं पर नजर रखा जा रहा है. कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने तमाम इलाकों का दौरा किया. शुक्रवार को शिवगढ़ पहुंचे कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने क्वारंटाइन सेंटर की विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही कम्युनिटी किचन के हालात का जायजा लेते समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
एसपी स्वप्निल ममगेन व सीडीओ अभिषेक गोयल के अलावा एसडीएम महाराजगंज समेत विद्युत विभाग और कई अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.