रायबरेली: सरकार की तरफ से निगम की बसों के संचालन का आदेश मिलते ही सोमवार सुबह 8 बजे से बसों की रवानगी की शुरुआत हुई. परिवहन निगम के अधिकारी का कहना है कि शासनादेश के अनुसार अब नॉर्मल संचालन की दिशा में कदम बढ़ाए जा चुके हैं. दोपहर करीब 1 बजे तक 12 बसों का प्रस्थान रायबरेली डिपो से किया जा चुका है.
रायबरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी तरफ से सभी निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है. सभी यात्रियों के परिसर में प्रवेश से पहले ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.
हेल्प डेस्क का उद्देश्य है कि यदि किसी में कोरोना का लक्षण पाया गया तो तत्काल स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग की मदद से चिकित्सालय के आइसोलेशन केंद्र में ले जाने की व्यवस्था की जाएगी.
बतौर यात्री बस अड्डे पर पहुंचे 62 वर्षीय राम प्रसाद ने बताया कि सरकार गाइडलाइन जारी कर चुकी है. अब सबको खुद से ही सुरक्षा और एहतियात बरतना पड़ेगा. बछरावां जाने के लिए बस स्टेशन पहुंचे यात्री राहुल का कहना है कि कोरोना से डर तो लगता है पर जरुरी काम भी करने हैं. इसलिए घर से निकलना पड़ रहा है.