ETV Bharat / state

एमएलसी के भाई की दबंगई, दिव्यांग और उसके परिवार के साथ की मारपीट - MLC Dinesh Singh's brother Ganesh Singh

यूपी के रायबरेली में दिव्यांग और उसके परिवार ने MLC दिनेश सिंह के भाई पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

MLC दिनेश सिंह  mlc dinesh singh  brother of mlc beaten-up divyang in raebareli  एमएलसी के भाई ने दिव्यांग से की मारपीट  family seeking justice in raebareli  रायबरेली में एसपी कार्यालय न्याय मांगने पहुंचा परिवार  sp office in raebareli  अमंगलपुर निवासी संतोष के साथ मारपीट  Amangalpur resident Santosh assaulted  MLC Dinesh Singh's brother Ganesh Singh  एमएलसी दिनेश सिंह के भाई गणेश सिंह
एसएलसी के भाई पर मारपीट करने का लगाया आरोप.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:34 PM IST

रायबरेलीः कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के टिकट पर सोनिया गांधी के सामने लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले एमएलसी दिनेश सिंह (MLC DINESH SINGH) के बड़े भाई पर दबंगई करने का आरोप लगा है. न्याय मांगने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे हरचंदपुर विकासखण्ड के कमंगलपुर निवासी दिव्यांग संतोष और उसके परिजनों ने MLC के भाई पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसने डायल 112 पर सूचना भी दी लेकिन मामला एमएलसी का होने के कारण वो भी बैरंग वापस लौट गई. गाली-गलौज का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पीड़ित न्याय की उम्मीद में पहुंचे पीड़ित की एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.

एसएलसी के भाई पर मारपीट करने का लगाया आरोप.

जिले के विकासखण्ड हरचंदपुर के अमंगलपुर निवासी संतोष दिव्यांग है. आस-पास के घरों से निकलने वाला गंदा और बारिश का पानी संतोष के घर के सामने जमा होता है. ऐसे में उसे और परिजनों को घर से निकलने में समस्या हो रही थी. इस पर संतोष के परिजनों ने पड़ोस के खेतों में पानी जाने के लिए नाली बनानी शुरू कर दी. इसकी जानकारी खेत मालिक एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े भाई गणेश को हुई तो वो अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि गणेश सिंह संतोष और उसके परिजनों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे. पीड़ित ने अपनी समस्या भी उनसे बताई लेकिन गणेश सिंह ने उसकी एक न सुनी और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी लेकिन मामला एमएलसी से जुड़ा देख वो मौके से चलते बनी. परेशान पीड़ित अपने परिजनों के साथ न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लेकिन यंहा भी उसे मायूसी ही हाथ लगी. एसपी से मुलाकात न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया.

यह भी पढ़ें-तीन वर्षीय बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म


इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है. वायरल आडियो में धमकाते हुए व्यक्ति को गणेश सिंह बताया जा रहा है, जो मौजूदा एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े भाई हैं. वहीं, इस मामले पर एएसपी विश्वजीत ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया.

रायबरेलीः कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के टिकट पर सोनिया गांधी के सामने लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले एमएलसी दिनेश सिंह (MLC DINESH SINGH) के बड़े भाई पर दबंगई करने का आरोप लगा है. न्याय मांगने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे हरचंदपुर विकासखण्ड के कमंगलपुर निवासी दिव्यांग संतोष और उसके परिजनों ने MLC के भाई पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसने डायल 112 पर सूचना भी दी लेकिन मामला एमएलसी का होने के कारण वो भी बैरंग वापस लौट गई. गाली-गलौज का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पीड़ित न्याय की उम्मीद में पहुंचे पीड़ित की एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.

एसएलसी के भाई पर मारपीट करने का लगाया आरोप.

जिले के विकासखण्ड हरचंदपुर के अमंगलपुर निवासी संतोष दिव्यांग है. आस-पास के घरों से निकलने वाला गंदा और बारिश का पानी संतोष के घर के सामने जमा होता है. ऐसे में उसे और परिजनों को घर से निकलने में समस्या हो रही थी. इस पर संतोष के परिजनों ने पड़ोस के खेतों में पानी जाने के लिए नाली बनानी शुरू कर दी. इसकी जानकारी खेत मालिक एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े भाई गणेश को हुई तो वो अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि गणेश सिंह संतोष और उसके परिजनों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे. पीड़ित ने अपनी समस्या भी उनसे बताई लेकिन गणेश सिंह ने उसकी एक न सुनी और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 को दी लेकिन मामला एमएलसी से जुड़ा देख वो मौके से चलते बनी. परेशान पीड़ित अपने परिजनों के साथ न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लेकिन यंहा भी उसे मायूसी ही हाथ लगी. एसपी से मुलाकात न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया.

यह भी पढ़ें-तीन वर्षीय बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म


इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है. वायरल आडियो में धमकाते हुए व्यक्ति को गणेश सिंह बताया जा रहा है, जो मौजूदा एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े भाई हैं. वहीं, इस मामले पर एएसपी विश्वजीत ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.