रायबरेली: जिले के महाराजगंज नगर पंचायत में लंबे समय से जनता किचन का कार्यक्रम चलाया जा रहा था, जिसका समापन भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने किया. इस दौरान राम नरेश रावत ने कहा कि जून माह में लॉकडाउन से पूरी तरह छूट मिल जाएगी.
हलवा बांटकर कार्यक्रम का किया गया समापन
यह जनता किचन निराश्रितों और बेसहारा लोगों के लिए चलाया जा रहा था. सोमवार को इस जनता किचन के समापन कार्यक्रम में बछरांवा से भाजपा विधायक राम नरेश रावत को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने हलवा बांटकर कार्यक्रम का समापन किया.
लोगों में बांटा जा रहा है राशन किट
विधायक राम नरेश रावत ने बताया कि भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो जनता किचन फिर से चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब लोगों को राशन किट दिया जा रहा है, जिससे वह घर पर ही खाना बनाकर खा सकें. वहीं उन्होंने लॉकडाउन के लिए उम्मीद जताई कि जून माह में ही इससे पूर्ण रूप से छूट मिल जानी चाहिए.