रायबरेली: रविवार को जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब तरौंजा निवासी रमेश शुक्ला बाइक से हैदरगढ़ अपनी दुकान पर जा रहे थे. जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिए और हंगामा किए. काफी मशक्कत और मान-मनौव्वल के बाद प्रशासन ने जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार जिले के शिवगढ़ थाना इलाके के तरौंजा गांव निवासी रमेश शुक्ला बाइक से हैदरगढ़ अपनी दुकान पर जा रहे थे. वह जैसे ही बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जाम लगा दिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन नाराज ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए. इसी बीच स्थानीय बीजेपी विधायक राम नरेश रावत ने लोगों को समझाया और उच्चाधिकारियों से बात कर स्पीड ब्रेकर बनवाने की बात कही. तब जाकर स्थानीय लोग शांत हुए और कई घंटे बाद सड़क खुलवाया जा सका.