रायबरेली: पीएम मोदी की फ्लैगशिप योजनाओं में शुमार रही भारत नेट परियोजना से सभी ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति लाने के मकसद से शुरु हुई इस योजना को लेकर सरकार के अधिकारी खासे उत्साहित थे. 2018 में योजना के पहले फेज में कुल 515 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया था, तो दूसरे फेज में 551 ग्राम पंचायतों को कवर किया गया था. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक योजना में 80 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है.
भारत नेट प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है. इस योजना की शुरूआत बहुत पहले रायबरेली में शुरु की गई थी. इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाना था. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक योजना में 80 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है और इसी साल अक्टूबर महीने तक योजना पूरी हो जाएगी. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा,स्वास्थ, शिक्षा से जुड़ी तमाम वस्तुओं को आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 119 पेटी शराब बरामद
इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. योजना में 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और आनेवाले अक्टूबर महीने तक 100 फीसदी काम पूरा हो जाएगा.
एसपी सिंह, टीडीएम, बीएसएनएल